15 दिन से बीमार चल रहे एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कोरोना की आशंका में उसकी एक जांच भेजी गई थी, उसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। एहतियातन पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने बिना पीएम के शव परिजन को सौंपा है। अब उसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
परदेशीपुरा टीआई राहुल शर्मा के अनुसार, थाना क्षेत्र स्थित लाल गली में रहने वाले एक वृद्ध की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह पिछले 15 दिन से बीमार था, उसे जो लक्षण थे वो कोरोना संभावित हो सकते हैं। इसी के चलते उसका स्पेशल ट्रीटमेंट भी किया जा रहा था। हालांकि डॉक्टर्स को आशंका है कि वह कोरोना पॉजिटीव नहीं है, लेकिन बीमारी में उसकी मौत हुई है। संभावनाओं के चलते उसकी एक जांच भेजी गई है, लेकिन रिपोर्ट आने से पहले उसने दम तोड़ दिया है। इसके चलते पुलिस ने शव परिजन को सौंपा और नियमानुसार दूर से ही अंतिम विदाई देने की अपील की गई। उनका परिवार भी इसे मान गया और अंतिम विदाई में बहुत कम लोगों को जाने को कहा गया है।
टीआई ने पूरे इलाके को विशेष एहतियात बरतने के लिए कहा है। उधर, पता चला है कि पुलिस अब शहर में ऐसे लोगों की भी जानकारी निकाल रही है, जिनकी मौत बीमारी से होना बताई गई है। पुलिस अब अपने थानों में दर्ज मर्ग खंगालेगी, जिसमैं मौत का कारण सिर्फ बीमारी लिखा हो। उसके बाद उनके परिवारों से जाकर बात की जाएगी कहीं उन्हें कोई स्वास्थ्य समस्या तो नहीं है।